India vs Bangladesh 2nd T20I: Vijay Shankar strikes, Mushfiqur Rahim out for 18 runs |वनइंडिया हिंदी

2018-03-08 40

Mushfiqur Rahim was dismissed for 18 runs after being caught behind the wicket on the bowling of Vijay Shankar. After losing the first match against Sri Lanka, it is imperative for India to win this game to be in the mix and India skipper Rohit Sharma chose to field after winning the toss. India made no change to the team that played against Sri Lanka.

बांग्लादेश को लगा तीसरा झटका, रहीम 18 रन बनाकर आउट। विजय शंकर ने लिया विकेट| .भारत और बांग्लादेश के बीच निदहास त्रिकोणीय टी20 सीरीज का दूसरा मैच कोलंबो के आर प्रेमादासा स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेली जाने वाली इस सीरीज का पहला मैच भारत और मेजबान श्रीलंका के बीच खेला गया जहां भारत को श्रीलंका के हाथों 5 विकेट से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था। बता दें कि श्रीलंका की आजादी के 70 साल पूरे होने के मौके पर यह सीरीज आयोजित की जा रही है।